बुधवार, 25 जनवरी 2012

कलात्मकता के विभिन्न आयाम

जब पेरिस की कलाकार जुलियना सांताक्रुज हेरेरा ने देखा कि पेरिस की सड़कें बहुत टूटी-फूटी और और उदास हैं, इन्हें ताजा स्पर्श  की जरूरत है



. इसी अवधारणा को मन में सहेजें उन्होंने फैसला किया कि वह शहर की सड़कों के गड्ढों को रंगीन कपड़ों की चोटियाँ बना कर भरेगी और  उसने ऐसा किया भी. उन्होने रंगीन चोटियाँ बना कर  सड़कों के गड्ढों को भर कर आकर्षक बनाया और पेरिस की ग्रे सड़कों से अपनी कला से सराबोर कर  रंगीन कर दिया.